कोरोना: कंपनियों 66% नई नौकरियों पर रोक लगायी

पेशेवर सेवाओं की फर्म केपीएमजी के सर्वेक्षण के अनुसार 66 फीसदी कंपनियों ने नई भर्तियां फिलहाल टाल दी हैं। हालांकि आईटी, फार्मा और उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां नई भर्तियां करेंगी। वहीं, 30 फीसदी कंपनियों ने वेतन का बजट घटा दिया है वहीं, 50 फीसदी संस्थानों ने वेतन का बजट पिछले साल जितना ही रखने का फैसला किया है।


एडवाइजरी, ऑटोमोबाइल, शिक्षा, एनर्जी, तेल एवं गैस सेक्टर के 40 फीसदी से ज्यादा संस्थानों ने वेतन में वृद्धि करने का फैसला टालने का निर्णय लिया है। सर्वे में शामिल 22 फीसदी कंपनियों ने कहा कि अगर कोविड-19 महामारी जारी रही तो उन्हें इन्सेंटिव रोकना पड़ सकता है।