कनाडा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंची। महत्वपूर्ण समय में भारत-कनाडा का सहयोग जारी है। कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3854 हो गई। क्यूबेक प्रांत महामारी से सबसे ज्यादा प्रभवित है। यहां संक्रमितों की संख्या 32,623 है। वहीं, 2280 की मौत हो चुकी है।
कनाडा: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप टोरंटो पहुंची